Abhi Bharat

लौहपुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर हेपेटाइटिस बी एवं सी जांच शिविर का आयोजन

राहुल कुमार सोनी

सीवान जिला मुख्यालय के पकड़ी मोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में समाज सेवी संस्था कृष्णमोहन उषा फाउंडेशन और कुछ दवा कंपनियों के संयुक्त तत्ववावधान में हेपेटाइटिस बी एवं सी जांच, स्पाइरोमिटरी जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र के नेतृत्व में आगन्तुक मरीजो का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

इस अवसर पर डॉ आशुतोष दिनेन्द्र ने कहा कि लौह पुरुष के तौर पर जाने जानेवाले सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर हम याद व नमन करते हैं. सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1878 को हुआ था और 15 दिसम्बर 1950 को वो हमें अलविदा कह गए थे. स्वतंत्रता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी और भारत की आज़ादी के बाद वो देश के प्रथम गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री बने थे. बारदौली कस्बे में ज़ोरदार व सशक्त सत्याग्रह करने के बाद उन्हें सरदार कहा जाने लगा और इस तरह वो सरदार पटेल बनें. आज़ादी के बाद विभिन्न रियासतों में बनते भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम भी सरदार पटेल ने बखूबी किया और उसके बाद ही उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाने लगा. उनकी पुण्य तिथि पर हम उन्हें नमन करते हैं.

बता दें कि शिविर में दिपक कुमार, राजु यादव, निजामुद्दीन, गुड्डू यादव, ओम प्रकाश शर्मा आदि ने अपना योगदान दिया.

You might also like

Comments are closed.