Abhi Bharat

गोपालगंज : कुचायकोट में परिवार नियोजन जागरूकता के लिए निकाली गयी संकल्प रैली

हितेश कुमार वर्मा

गोपालगंज जिले के कुचायाकोट प्रखंड में गुरुवार को स्वास्थ्य जागरूकता सह संकल्प रैली का आयोजन किया गया. रैली प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद्र जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद्र जोशी ने कहा कि दो से अधिक बच्चे परिवार की समृद्धि में बाधक होता है. इसलिए परिवार नियोजन के साधनों का इस्तेमाल कर परिवार को सीमित करना जरूरी है. इसके लिए परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थाई साधनों को अपनाना होगा.

इस अवसर पर केयर इंडिया के डीटीएल मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रैली के माध्यम से परिवार नियोजन की स्थायी उपाय जैसे महिला एवं पुरुष नसबंदी, प्रसव उपरांत नसबंदी और अस्थायी उपाय जैसे कंडोम, कॉपर-टी, आईयूसीडी, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, गर्भ निरोधक गोली आदि के बारे में जागरूक किया गया.

परिवार नियोजन से निभाए जिम्मेदारी :

रैली में “परिवार नियोजन से निभाए जिम्मेदारी, माँ और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी” के नारे लिखी तख्तियां लेकर जन-जागरूकता रैली निकली गई. जागरूकता रैली के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों ने एक सार्थक कल की शुरूआत परिवार नियोजन के साथ को अपनाने के लिए संदेश दिया.

बैनर पोस्टर के माध्यम से किया गया जागरूक :

परिवार नियोजन समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि रैली में बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों व महिलाओं को जागरूकत किया गया. जिसपर कई स्लोगन व संदेश लिखा गया गया था. विवाह के सही उम्र, लड़के के 21 एंव लड़की की 18 वर्ष. शादी के बाद कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा. पहले एंव दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतराल. छोटा परिवार एंव समिति परिवार के लाभ. परिवार नियोजन के स्थाई एंव अस्थाई साधन के बारे में जानकारी दी गयी.

You might also like

Comments are closed.