छपरा : फाईलेरिया उन्मूलन के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, सिविल सर्जन ने किया प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
छपरा जिले में फाईलेरिया नियंत्रण को लेकर 20 सितंबर से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जायेगा. जिसके तहत घर-घर लाभार्थियों को दवा खिलायी जायेगी. इस अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सदर अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल में एक दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, बीसीएम, भीबीडीएस, बीसी को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार और डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि फाइलेरिया चक्र में सभी स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाना सुनिश्चित करें. पूर्व के कार्यक्रम की उपलब्धियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अक्सर लोग आशा एवं अन्य कर्मीयों द्वारा दी गई फाइलेरिया की दवा को नहीं खाते हैं. इसलिए उन्हें अपने सामने दवा खिलाएं.
प्रशिक्षण शिविर में सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार, डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह के अलावें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एचसी प्रसाद, टीबी ऑफिसर डॉ आरपी सिंह, केयर इंडिया के डीपीओ भीएल आदित्य कुमार, पीसीआई के आरएमसी संजय कुमार, सीफार के जिला समन्वयक विनोद श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.