Abhi Bharat

नालंदा : फरोग-ए-उर्दू सेमिनार-सह-मुशायरा आयोजित, डीएम ने किया उद्घाटन

नालंदा में बुधवार को उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के तत्वाधान में जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा जिला परिषद सभागार में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी एवं उर्दू भाषा एक दूसरे के पूरक है, एक के बिना दूसरी भाषा अधूरी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह आटा और पानी को साथ गुथने पर मीठी रोटी बनती है, जिसमें आटा और पानी को फर्क करना सम्भव नहीं है, उसी तरह हिन्दी और उर्दू मिलकर अपनी मधुरता एवं शालीनता प्रदान करती है. उन्होनें सभी उर्दू प्रेमियों से सोशल मीडिया में भी उर्दू भाषा में अपने विचार प्रकट करने का आह्वान किया.

मौके पर अपर समाहर्ता नौशाद अहमद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रंजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं उर्दू प्रेमी लोग उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.