Abhi Bharat

कानपुर : कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत, दर्जन भर घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर है, जहां अपराधियों से मुठभेड़ में एक डीएसपी (सीओ) सहित आठ पुलिस वालों की मौत हो गयी है. जबकि दर्जन भर पुलिस कर्मी घायल बताए जा रहे हैं जिनमे चार की हालत नाजुक है. घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव की है. जहां पुलिस कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गयी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे डीएसपी बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बिठूर और चौबेपुर की पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे के अपने पैतृक गांव बिकरू स्थित घर में होने की सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ने गयी थी. लेकिन पुलिस के पहुंचते ही उनके किसी एक्शन लेने के पहले विकास दुबे के घर से लगातार ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू हो गयी. जिसमे डीएसपी (सीओ) समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं करीब 12 पुलिस कर्मी घायल हो गए.

वहीं सभी घायलों को रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिसकर्मियों में चार की हालत ज्यादा नाजुक बतायी जा रही है. घायल पुलिसकर्मियों के मुताबिक, विकास दुबे को पुलिस के आने की भनक मिल गयी थी. उसने अपने गैंग के साथ अपने घर के चारो तरफ, कमरों की खिड़कियों छत और छज्जो पर छिप घेराबन्दी कर ली थी और पुलिस के पहुंचते ही हमला बोल दिया. वहीं घटना के बाद पूरे यूपी में खलबली मच गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

बता दें कि विकास दुबे अत्यंत ही दुर्दांत और खूंखार किस्म का अपराधी है, जिसने 2003 में शिवली थाने में घुसकर तत्कालीन श्रम संविदा बोर्ड के चेयरमैन और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त भाजपा नेता संतोष शुक्ला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी, लेकिन साक्ष्य के अभाव में वह मामले से बरी हो गया था. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.