Abhi Bharat

मुंबई : डांस गुरु सरोज खान का दिल का दौड़ा पड़ने से निधन

कोरोना काल में माया नगरी मुंबई से फिर एक बड़ी खबर है, जहां मशहूर कोरियोग्राफर और डांस गुरु के नाम से फेमस सरोज खान का निधन हो गया है.

बता दें कि 71 वर्षीय सरोज खान का गुरूवार की देर रात दिल का दौड़ा पड़ने से मुंबई के गुरू नानक अस्पताल में निधन हो गया. वहीं उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से फिल्मी दुनिया से लेकर नृत्य और कला के शौकीन काफी आहत हैं. फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार, अनुपम खेर, रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा एवं कोरियाग्राफर रेमो डिसूजा सहित कई लोगों ने ट्वीट कर दुःख जताते हुए सरोज खान की निधन को फिल्मी दुनिया और डांसरों के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है.

गौरतलब है कि बॉलीवुड में ‘डांस गुरू’ के रूप में प्रसिद्ध सरोज खान ने अपने करियर में लगभग दो हजार गानों को कोरियोग्राफ किया था. उन्हें बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. वे कई रियलिटी शोज में जज भी रहीं. वहीं उनका खुद का एक शो ‘नचले वे विद सरोज खान’ भी आया था, जो काफी प्रसिद्ध हुआ था. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.