सिंगापुर में जिंदगी और मौत से जूझ रहे अमर सिंह ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर अमिताभ बच्चन से मांगी माफी

कभी उत्तर प्रदेश की राजनीति और सियासत के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले कद्दावर नेता और राज्य सभा सांसद अमर सिंह का एक बेहद मर्मस्पर्शी बयान आया है, जिसमे उन्होंने अपने घनिष्ठ मित्र रह चुके सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से माफी मांगी है.
अमर सिंह ने अपनी फेसबुक पेज पर अपने बयान का चार मिनट 18 सेकेंड का वीडियो अपलोड कर अमिताभ बच्चन से न सिर्फ माफी मांगी है बल्कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ पूर्व में कई गयी टिप्पणी के प्रति दुःख और ग्लानि भी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आज यानी 18 फरवरी के उनके पिता की पुण्यतिथि है, जिसे अमिताभ बच्चन नहीं भूले और दोस्ती टूटने के बावजूद उन्होंने ट्वीट कर उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. अमर सिंह ने कहा है कि अमिताभ बच्चन उनके जन्मदिन और पिता की पुण्यतिथि पर हमेशा मैसेज देते रहे हैं. आज जीवन के जिस मुकाम पर मैं पहुंच चुका हूं, जहां जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा हूं, ऐसे में मुझे एहसास हो रहा है कि ऐसे महान और अपने से बड़े व्यक्ति के प्रति मुझे किसी प्रकार के कटु शब्द प्रयोग नहीं करने चाहिए थे.
बता दें कि अमर सिंह किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं, जिनका सिंगापुर में इलाज चल रहा है. अमर सिंह का स्वास्थ्य बिल्कुल हीं खराब हो चुका है. पहली झलक में उन्हें देख किसी को पहचान पाना भी मुश्किल होगा कि ये अमर सिंह हैं. हालांकि अमर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सिंगापुर अस्पताल से वे भारत की वर्त्तमान राजनीतिक स्थिति और दशा पर अपने विचार और वक्तव्य के साथ अपने वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.
Comments are closed.