Abhi Bharat

कुशीनगर : मतगणना के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था/रुट डायर्वजन व्यवस्था का हुआ निर्धारण

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में गुरुवार को होने वाले लोक सभा चुनाव की मतगणना को लेकर शहर में ट्रैफिक रुत में बदलाव किया गया है.

बता दें कि उदित नारायण डिग्री सह इण्टर कालेज में होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के दृष्टिगत सुरक्षा/यातायात व्यवस्था/पार्किंग व्यवस्था को सुगम रुप से संचालित करने हेतु सुबह 05.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक का मार्ग में बदलाव किया गया है. जिसके तहत व्यवस्था (डायवर्जन)- कस्बा पडरौना के जलकल तिराहा से उदित नारायण कालेज-स्टेशन बाईपास तक पूर्णतया डायवर्जन रहेगा. वहीं कसया रोड की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन पडरौना, बासी, जटहाँ, बिहार रोड पर जाने वालो का डायवर्जन कठेकुइया मोड़ से ब्लाक रोड रेलवे स्टेशनबाइपास होते हुये रेलवे क्रासिंग, अम्बे चौक बेलवा चुंगीको जायेगें.

रामकोला व पनियहवा-नेबुआनौरंगिया की तरफ से आने वाले वाहन बावली चौक से सुभाष चौक से कठकुइया मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगे. जबकि मंसाछापर की तरफ से आने वाले वाहन दरबार रोड होकर, जटहां मोड़ से अम्बे चौक, बेलवा चुंगी से रेलवे क्रासिंग, ब्लाक रोड होते हुये गन्तव्य को जायेगें. वहीं सुभाष चौक से पडरौना बाजार को जाने वाले वाहन सीधे कोतवाली-तिलक चौक होकर जायेगें.

पार्किग व्यवस्था :-

लोकसभा निर्वाचन से सम्बन्धित प्रत्याशी तथा मतगणना अभिकर्ता उदित नारायण डिग्री कालेज के मैदान में अपने वाहनों की पार्किंग करेंगे. जबकि प्रशासनिक अधिकारी तथा मतगणना कर्मी अपने वाहनों को रेलवे स्टेशन खाली मैदान तिराहा एवंरेलवे स्टेशन परिसर/मालगोदाम के पास अपने वाहनों की पार्किंग करेंगे.

You might also like

Comments are closed.