Abhi Bharat

कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक ने किया ‘कैशवैन’ वाहनों की आकस्मिक चेंकिग

सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर निजी सुरक्षा कम्पनी द्वारा नगद धनराशि ले जाने वाली ‘कैश वैन’ की आकस्मिक चेकिंग की गयी. चेकिंग से जहां कैश वैन में बरती जा रही कई अनियमितताओ का खुलासा हुआ वहीं एसपी ने आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.

बता दें कि एसपी ने जब कैश वाहनों की जांच शुरू की तो पाया गया कि एक निजी कम्पनी की ‘कैशवैन’ वाहन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कैशवैन हेतु निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित नहीं की जा रही थी. उक्त वाहन का नम्बर प्लेट अपूर्ण था, कैशचेस्ट खुला हुआ था, लटके हुए ताले की चाभी भी कम्पनी कर्मियों व सुरक्षा गार्ड के पास नहीं थी. निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ‘कैशवैन’ में जीपीएस व कैमरा भी नहीं लगा हुआ था. जिसके सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया.

वहीं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नरायण मिश्र द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अनवरत अभियान चलाकर कैशवैन वाहन का आकस्मिक चेकिंग करनें हेतु निर्देशित किया गया.

You might also like

Comments are closed.