Abhi Bharat

कुशीनगर : लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ होते ही जिला प्रशासन हुआ सतर्क

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष रूप से संपादित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनपद में 21 स्टैटिक सर्विलांस टीम नियुक्त कर मय पुलिस बल चेकिंग प्रारम्भ कर दी गयी है, जिससे की कोई प्रत्याशी व राजनैतिक दल किसी भी प्रकार से मतदाताओं को प्रलोभित न कर सकें.

बता दें कि स्टैटिक सर्विलांस टीम बड़ी संख्या में निर्धारित संख्या से अधिक नगद धनराशि, अवैध शऱाब, उपहार में दी जाने वाली वस्तुएँ व निर्धारित संख्या से अधिक प्रचार सामाग्री आदि को ले जानें वाले व्यक्तियों व वाहनों पर कड़ी नजर रखेगी तथा उल्लघंन कर्ताओं के विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी.

उक्त आशय के सम्बन्ध में जिलाधिकारी कुशीनगर अनिल कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र द्वारा स्टैटिक सर्विलांस की समस्त टीमों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु ब्रीफ किया गया.

You might also like

Comments are closed.