Abhi Bharat

रामगढ़ : कांग्रेस युवा अधिकार यात्रा के रथ पहुंचने पर कार्यकर्त्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ में शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे युवा अधिकार यात्रा का रथ पहुंचा. जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ रथ का स्वागत किया.

बताया जाता है कि भाजपा सरकार के खिलाफ कोंग्रेस पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे झारखण्ड में युवा अधिकार यात्रा का रथ शनिवार को रामगढ़ शहर पहुंचा. जहां रामगढ जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी के नेतृत्व में सैंकड़ों कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ रथ का स्वागत किया. रामगढ के सुभाष चौक में रथ आने के बाद सभा में तब्दील हो गया. जहां रथ के साथ में घूम रहे पलामू के पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी ने कार्यकर्त्ता व आम जनता को अपने भाषण के जरिये सूबे के बीजेपी सरकार पर जम कर बरसते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के वजह से अब झारखण्ड के बेरोजगार युवकों को कभी सरकारी नोकरी नहीं मिल सकती है. जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध कर रही है. वहीं रामगढ जिले के जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि सरकार झारखण्ड के बेरोजगार युवकों को धोखा दे रही है, जिसका विरोध सड़क से सदन तक पार्टी करेगी.

सभा के बाद युवा अधिकार यात्रा का रथ बोकारो के लिए रवाना हो गया. मौके पर जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, रामगढ विधान सभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर, मो शकील खान, रवीन्द्र साव, राजू साव, शहजाद खानव  पुनीत महतो सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.