Abhi Bharat

रामगढ़ : दबंगों ने जेसीबी से घर व दुकान को किया ध्वस्त, सुचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ में दबंगों द्वारा एक मकान व दुकान को जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त किये जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी बाजार की है. वहीं पीड़ित परिवार द्वारा घटना के समय पुलिस को सुचना दिए जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

बताया जाता है कि रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड निवासी एकराम अंसारी का बाजार में स्थित मकान व दुकान को कुछ दबंगो ने जेसीबी मशीन से तोड़ दिया. पीड़ित परिवार के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ से मिलने पहुंची गोला मध्य के पार्षद ममता देवी ने  मिलकर कहा कि जब जमीन का ममला कोर्ट मे चल रहा है और दंबगो द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देना बहुत ही दुखद घटना है. इस मामले को लेकर एसडीपीओ श्रीकांत एस कोटरे से मिलकर दंबगो के ऊपर कारवाई की मांग किया और पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग किया. जिसपर एसडीपीओ ने तुरंत कार्रवाई की बात कही और रजरप्पा थाना पुलिस को इस मामले की जल्द जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.

वहीं पीडि़त तयबा खातुन ने बताया कि जब दंबगो ने जेसीबी लेकर तोडफोड शुरू किया तो हमलोगो ने रजरप्पा थाना पुलिस को सूचना दिया. लेकिन पुलिस सही समय पर नहीं पहुंची. तब हमलोगो ने सीधे एसपी को फोन कर दिया जानकारी जिसके बाद रजरप्पा थाना की पुलिस पहुंची लेकिन तब तक दंबग लोग जेसीबी लेकर फरार हो गये. पीड़ित ने बताया कि रजरप्पा थाना की पुलिस अगर सुचना मिलने के तुरंत बाद पहुँचती तो मेरा घर नही उजडता.

You might also like

Comments are closed.