Abhi Bharat

रामगढ़ : पार्षद ममता देवी ने किया खुलासा, शौच मुक्त जिला बनने के बाद भी कई गांवों में नहीं है शौचालय

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ को राज्य का पहला शौच मुक्त पहला जिले का दर्जा दिया गया है. लेकिन हकीकत इससे परे है. रामगढ़ के गोला में ही  के कई ऐसे गांव है जहां पर एक भी शौचालय नहीं है. सारी बातें गोला मध्य की पार्षद ममता देवी ने गांव में दौरा करने के दौरान बताई.

बता दें कि मंगलवार को गोला मध्य की पार्षद ममता देवी ने गोला प्रखंड स्थित हेसला, जयंती बेड़ा, आदि गांवो का दौरा कर ग्रामीणो की समस्याओ से अवगत हुई. गोला मध्य के पार्षद ममता देवी को क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि पुरे जिले को शौच मुक्त कर दिया गया है लेकिन हमारे गांव मे अभी तक शौचालय नही बना. ना ही पिने के लिए एक भी हैंड पम्प है. एक दो है वो भी खराब पड़ा हुआ है. एक भी लोगो को विधवा, बृद्धा पेंशन भी नही मिल रहा है और ना ही इलाज के लिए कोई व्यवस्था है. ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद ममता देवी ने कहा कि मै आपलोग के सारे समस्याओ को उच्च अधिकारी से अवगत कराकर समस्याओं को दुर करने का प्रयास करुँगी. क्योंकि मैं आपलोग के बीच रहकर जनता व समाज का सेवक बन कर सेवा करना चाहती हूँ. बस, आपलोगों का सहयोग और आर्शीवाद की जरूरत है.

मौके पर डब्लू कुमार, ऐलामुल अंसारी, परमेश्वर महथा, मानिक पटेल, सुधीर कुमार, मंगलेश, हेमंत चौधरी, शुत्रूजय करमाली, मोहित पटेल, विकास कुमार, उत्तम कुमार, व छोटन कुमार सहित कई महिला-पुरुष मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.