रामगढ़ : दुलमी प्रखंड में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान, वन विभाग बना उदासीन
खालिद अनवर
रामगढ़ के दुलमी प्रखंड के ब्यांग गावं में बुधवार को हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और एक 10 वर्षीय बालक सहित तीन लोंगो को घायल कर दिया. साथ ही सड़क पर खड़ी एक मोटरसाइकल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
बताया जाता है की रामगढ जिले के दुलमी प्रखंड के भैरवी डैम का पानी से उठने के बाद हाथियों का झुंड ब्यांग गांव के एक बाईक को तोड डाला. साथ ही साथ गांव के एक 10 वर्षीय बच्चे के अलावे जलेश्वर कुमार 32 वर्षीय को हाथी ने पटक डाला. जिसमे छाती और कमर मे भारी चोट आई. ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत गोला सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन वहां कोई विशेष चिकित्सीय सुविधा नहीं रहने के कारण उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ़्तों से रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड स्थित ब्यांग गावं में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. हाथियों का झुंड भैरवी डैम का पानी पिने जंगल की ओर से आता है और और ब्यांग गांव सटे होने के कारण वहां पहुंच कर खेत व गांव को नुक्सान पहुंचा देता है. इसकी कई बार शिकायत किये जाने के बाद भी अभी तक वन विभाग के कोई भी अधिकारी गांव पहुंच कर देखने नही आया है. वहीं ग्रामीणों की माने तो ग्रामीण हाथियों को भगाने वाले सामग्री की मांग वन विभाग से लगातार करते आये हैं लेकिन वन विभाग ने उसे भी नहीं पुलाब्ध कराया. वन विभाग के इस रवैये से लोगों में काफी आक्रोश है.
Comments are closed.