Abhi Bharat

रामगढ़ : कुजू रेलवे साइडिंग पर पहले दिन ही रैक लोडिंग होने पर बवाल, ग्रामीणों ने कार्य कराया बंद

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ स्थित कुजू सीसीएल पर जमकर हंगामा हुआ. एक तरफ जहां लोगों कुजू रेलवे साइडिंग के पहले दिन ही रैक लोडिंग कार्य को बंद करा दिया वहीं दूसरी तरफ दुसरे गुट के ग्रामीणों ने आकर कार्य शुरु कराने की कोशिश की. जिसके बाद दोनों गुट आपस में भीड़ गयें.

बता दें कि रामगढ जिले के कुजू सीसीएल क्षेत्र स्थित कुजू रेलवे स्टेशन से सीसीएल को कोयला रैक के माध्यम से उत्तर प्रदेश में भेजा जाना है. जिसकी तैयारी काफी समय से कुज्जु सीसीएल एरिया के महाप्रबंधक एके चौबे कर रहे थे. कोयला कुजू सीसीएल क्षेत्र के पूड़ी प्रोजेक्ट से ट्रांसपोटिंग कर कुजू रेलवे साइडिंग लाने के लिए टेंडर किया गया. जो जिले की एटीसी कंपनी ने लिया और कोईलरी से कोयला ट्रक के माध्यम से रेलवे साइडिंग ला कर कोयले को रेलवे रैक के माध्यम से यूपी स्थित पॉवर प्लांट भेजने की सोमवार से शुरुआत की जा रही थी. इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही आस पास के सैंकड़ो ग्रामीणों ने आकर लोडिंग के कार्य को रोजगार की मांग को लेकर बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि प्रबंधन जब तक यहां पर आकर हमलोंगो की मांगे नहीं मानती है तब तक लोडिंग का कार्य बंद रहेग.

इसी दौरान दूसरे गुट के ग्रामीणों ने आकर कार्य को चालू करवाने की कोशिस की जिसके बाद हंगामा हो गया. देखते देखते स्थिती तनावपूर्ण हो गयी. इधर मामले की सुचना मिलते ही कुजू पुलीस दल बल के साथ पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया. लेकीन जानकारों की माने तो उनका कहना है की समय रहते इस मामले को प्रबंधन सुलझा नहीं लेता तो आने वाले समय में यह आंदोलन काफी उग्र होगा.

You might also like

Comments are closed.