Abhi Bharat

पाकुड़ : झपटमार गिरोह के पकड़ाएं दो अपराधियों ने पुलिस के समक्ष उगले कई अहम राज

मकसूद आलम

झारखण्ड के पाकुड़ में नगर थाना के रानी ज्योतिर्मयी उच्च विद्यालय के समीप एक पत्थर व्यवसाई के मैनेजर शैवाल घोष से बैग छीन कर भाग रहे झपटमार गिरोह के दो अपराधियों ने पकडे जाने के बाद पुलिस को कई अहम राज उगले हैं. पकड़ाए अपराधी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के राजगंज थाना के अरमान ग्वाला और राजकपूर ग्वाला के रूप में पहचान की गई है.

दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र के एक व्यापारी से 20 हजार रुपये लूटे गए थे. इसके अलावे पश्चिम बंगाल के मालदा से 30 हजार की लूट,देवघर से 220 सीसी का पल्सर मोटरसाइकिल की लूट की बात स्वीकारी है. इधर अपराधियों के पास से छ: हजार रुपये और फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया है. दोनों अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द है कि 700 सौ किलोमीटर दूरी तय कर घटना को बेधड़क अंजाम दिया करते थे. आश्चर्य की बात है कि चोरी की बाईक, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के सहारे घटना को अंजाम दे रहे थे बावजूद पुलिस को कोई भनक नही लग रही थी. अगर दोनों पब्लिक के हत्थे अपराधी नही चढ़ते तो अपराधियों तक पुलिस नही पहुंच पाती. पाकुड़ पुलिस जलपाईगुड़ी, मालदा एवं देवघर थाना से संपर्क कर आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है. इधर दोनों अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस राहत की सांस ले रही है. दोनों अपराधियों के खिलाफ पुलिस और पीड़ित ने अलग अलग मामला दर्ज कराया है. नगर थाना के माँ मुरकितल्ला निवासी शैवाल घोष और सुखेन घोष ने जहाँ बैग छिनतई का मामला दर्ज कराया है वहीं नगर थाना के एएसआई कैलाश यादव ने चोरी की मोटरसाइकिल का मामला दर्ज कराया है.

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को एक पत्थर व्यवसाई के मैनेजर शैवाल घोष और सुखेन घोष कोर्ट परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से काम कर घर लौट रहे थे. उसी दौरान रानी ज्योतिर्मयी उच्च विद्यालय के पास ब्लैक कलर की 220 सीसी पल्सर मोटर साईकिल में सवार अपराधी अरमान ग्वाला और राजकपूर ग्वाला ने शैवाल से बैग छिनने का प्रयास किया. उसी दौरान शैवाल चोर चोर कह कर हल्ला करने लगा जिससे आसपास के लोगों ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. बाद में दोनों अपराधियों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़ाए अपराधियों से कई अहम राज उगलवाये हैं.

You might also like

Comments are closed.