Abhi Bharat

दुमका : जहरीला खाना खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

 

झारखण्ड के दुमका में रविवार को एक ही परिवार के चार व्यक्तियों की मौत हो गयी. वहीं अन्य तीन सदस्यों को गंभीर अवस्था सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरभंगा पंचायत सीतपहड़ी गांव की है. घटना का कारण विषाक्त भोजन खाना बताया जा रहा है.

बताया जाता है कि घर के सभी सदस्य शनिवार की रात खाना खाकर सोये थे. लेकिन सुबह में काफी समय निकल जाने के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुँचने जब घर को खोला गया तो सभी लोग मूर्छित अवस्था में मिले. जिसके बाद सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में परिवार का मुखिया बासुकीनाथ दे (40), दो पुत्री जियामुनी दे (12) व ललिता दे (10) और आठ वर्षीय पुत्र जियाराम दे शामिल है. गंभीर अवस्था मे पत्नी रिंकू देवी, माता राजबाला दासी एवं छह वर्षीय पुत्र मुकुल दे इलाजरत है. मुकुल दे खतरे से बाहर है. पत्नी रिंकू देवी व माता राजबाला दासी आइसीयू में इलाजरत है. जिनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

इधर मामले में अस्पताल उपाधिक्षक दिलीप कुमार केशरी ने बताया कि चार की मौत अस्पताल पहुचने से पूर्व हो चुकी थी. मामला फूड प्वायजनिंग का है. दो की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. छह वर्षीय बालक की स्थिति ठीक है. बेहतर उपचार के लिए बाहर भेजा जाएगा. इधर ग्रामीणों ने बताया कि परिवार का मुखिया गांव-गांव घूमकर बर्तन बेचने कर जीवन यापन करता था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी मयूर पटेल, एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी वन अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, सीओ सागरी बराल सहित अन्य अधिकारी सदर अस्पताल में देखने पहुचे. उसके बाद मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर मुड़भंगा पंचायत के सीतपहाड़ी गांव पहुचे और घटना स्थल पर बरामद खाने की शेष बची सामग्री को जब्त कर फॉरेंसिक जांच को रांची भेजा. एसपी मयूर पटेल ने बताया कि जांच सभी बिंदुओं पर चल रही है. खाने की सामग्री को फॉरेंसिक जांच को भेजा जा रहा है. स्थानीय लोगो के अनुसार बहुत मिलनसार परिवार था.

You might also like

Comments are closed.