Abhi Bharat

दिल्ली : चीन-भारत युथ डायलॉग में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा रहें सीवान डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्र अंकित राज श्रीवास्तव

नवीन सिंह परमार

चीनी दूतावास ने भारतीय प्रधानमंत्री तथा चीनी राष्ट्रपति के जी-20 मुलाकात के ठीक पहले दोनों देशों के युवाओं को करीब लाकर सांस्कृतिक संबंधों को नए आयाम देने हेतु 16 नवंबर को भारतीय विदेश मंत्रालय के सहयोग से नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने चीन-भारत युथ डायलॉग का आयोजन किया. इस डायलॉग में वर्ल्ड बैंक, संयुक्त राष्ट्र संघ, विभिन्न दूतावासों में कार्यरत युवा, भारत के प्रतिष्टित विश्विद्यालयों के छात्रों सहित कुल 60 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया.

बता दें कि चीनी दूतावास ने एक प्रत्यक्ष चयन प्रक्रिया द्वारा 2800 आवेदनों में से 60 सर्वाधिक समुचित आवेदकों को चयनित कर के अपने दूतावास में 16 नवंबर को चीन-भारत युथ डायलॉग के लिए आमंत्रित किया था. डायलॉग की अध्यक्षता चीनी दूत लुओ झाओही ने की.

गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम में सीवान के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्र व ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के युवा सलाहकार अंकित राज श्रीवास्तव ने भी हिस्सा लेकर सीवान का मान बढाया है. अंकित राज गोपालगंज जिले के भैसाहि निवासी हैं और सीवान डीएवी महाविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री 2016 में लेने के पश्चात इनका चयन गांधी फ़ेलोशिप के लिए हो गया. जिसके अंतर्गत इन्होंने गुजरात के सूरत में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं जनजातीय समुदायों के साथ कार्य कर के प्रशासन व समुदाय के बीच सामाजिक खाई को भरने का काम किया. फिलहाल अंकित ग्रामीण विकास मंत्रालय की संगठन राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायतीराज संस्थान, हैदराबाद में शासन सलाहकार के पद पर कार्यरत है.

उल्लेखनीय है कि चीनी दूतावास में हुए इस महत्वपूर्ण आयोजन में सामरिक मुद्दों के प्रश्नों पर भी चीनी दूत ने स्पष्ट मत रखे और सभा इस बात पर सहमत हुए की भारतीय महाद्वीप से संबंधित किसी भी निर्णय लेने में चीन भारत को साथ लिए बिना अपने उद्देश्य प्राप्त नही कर सकता. कार्यक्रम की शुरुआत चयनित प्रतिनिधियों को चीनी दूतावास के सैर कराकर किया गया. वहीं कार्यक्रम के दूसरे भाग में चीनी अधिकारियों, चीनी अनुसंधान विद्वानों तथा भारतीय प्रतिनिधि मंडल के बीच वाद विवाद का भी आयोजन हुआ. वाद विवाद संस्कृति तथा युवा व राजनीति तथा टेक्नोलॉजी जैसे मुद्दे पर केंद्रित रहें. अंकित राज ने बताया कि चीन-भारत यूथ डायलॉग के दौरान चीनी अधिकारी भारतीय समाज मे चीन की स्वीकार्यता को बढ़ाने हेतु उपाय जानने को इक्षुक नजर आए. कार्यक्रम की अंत चीनी दूतावास में शाही भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. वहीं चीनी दूतावास ने सभी भारतीय प्रतिनिधियों को चीन यात्रा के आमंत्रित किया.

You might also like

Comments are closed.