सीवान : नव निर्मित मकान में चोरों ने की लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्यमार्ग के छक्का टोला ईदगाह के समीप बने एक नवनिर्मित मकान में चोरों ने पीछे बास के सहारे छत पर चढ़ घर में घुसकर लगभग छः लाख के समान की चोरी कर ली. जिसमे दो लाख 10 हजार रुपया नगद और कीमती आभूषण कपड़ा, दो विदेशी अटैची सहित लाखों रुपए के समान शामिल हैं.
बताते चलें कि रसूलपुर गांव निवासी इजहार साईं का मकान छक्का टोला ईदगाह के समीप बना हुआ है, जिसमें इजहार साईं के परिवार के अलावा उसके पुत्र आमिर साईं का परिवार रहता हैं. सोमवार की देर रात जब इजहार साईं अपने बेटे पप्पू साईं के साथ भोजन के बाद छत पर सोने चले गए और सभी महिलाएं रसूलपुर गांव में अपने पुराने घर सोने चली गई थी. तब चोरों ने चोरी का घटना का अंजाम दिया.
घटना की जानकारी परिजनों को सुबह नींद टूटने के बाद नीचे आने पर हुई. इज़हार साईं और पप्पू नीचे आए तो देखा कि एक कमरे का ताला टूटा हुआ है और सारा समान बिखरा पड़ा हुआ है. अलमीरा में रखा नगद समेत आभूषण और कपड़े गायब थे. वहीं घटना की सूचना पाकर बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलते हीं आगे की करवाई की जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).