Abhi Bharat

सीवान : महाकुंभ का स्नान करने प्रयागराज गया था बीमा एजेंट का परिवार, पीछे से चोरों ने घर में घुस लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

सीवान || शहर में चोरों का आतंक बढ़ता हीं जा रहा है. आए दिन चोर किसी न किसी के घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला महादेवा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर स्थित प्रयागनगर की है. जहां महाकुंभ का स्नान करने गए एक दंपत्ति के घर में चोरों ने दो लाख नकद समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

पीड़ित मनोज कुमार तिवारी और उनकी पत्नी मित्रों के साथ महाकुंभ में

बताया जाता है कि प्रयागनगर निवासी बीमा एजेंट मनोज कुमार तिवारी अपनी पत्नी के साथ रविवार को प्रयागराज महाकुंभ का स्नान करने गए थे. इस बीच उनका इकलौता बेटा रात में घर पर रहा और सोमवार की सुबह 10 बजे अपनी पत्नीं को उसके मायके से लाने हाजीपुर चला गया. वहीं सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब मनोज कुमार तिवारी और उनकी पत्नी प्रयागराज से स्नान कर घर लौटे और बाहर के गेट का ताला खोलकर जब घर के गेट के पास पहुंचे तो देखा कि घर के गेट पर लगा और अंदर कमरे के दरवाजे पर लगा लिंक कंपनी के बड़े बड़े ताले को काटकर टेबल पर रखा हुआ है. वहीं जब वे लोग घर के अंदर गए तो कमरों के दरवाजे और अलमारी खुले पड़े थे और उनमें रखे करीब दो लाख नकद रुपए और दस लाख से ज्यादा के स्वर्णाभूषण गायब थे. कमरों में सारा सामान भी बिखरा पड़ा था. वहीं चोरों का मोटे लोहे की सरिया से बना एक नुकीला हथियार (रामा) पलंग के नीचे पड़ा पाया गया.

इसके बाद मनोज कुमार तिवारी ने महादेवा थाने को इसकी जानकारी दी. मंगलवार की सुबह में महादेवा थाना पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मनोज के घर जांच को पहुंची लेकिन काफी जांच पड़ताल के बावजूद चोरों का कोई सुराग हासिल नहीं हो सका. बता दें कि पिछले साल हीं मनोज कुमार तिवारी ने अपने इकलौते इंजीनियर पुत्र की शादी की थी. घर में बहु के साथ साथ सास के जेवर भी अलमीरा में हीं पड़े थे जिनपर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. वहीं मुहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति की माने तो वह सोमवार की शाम चार बजे मनोज के घर गए थे, उस समय उन्होंने घर के बाहर गेट पर और घर के अंदर के गेट दोनो जगह ताला लगा हुआ देखा था. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने सोमवार को शाम चार बजे के बाद और साढ़े सात बजे के पहले हीं चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि अभी कुछ हीं दिन पहले मामलवीय नगर के हीं स्वामी विवेकानंद मार्ग के पास स्थित शहर के प्रसिद्ध ईएनटी चिकित्सक डॉ धीरेन कुमार के घर भी चोरों ने भीषण चोरी की थी. डॉक्टर धीरेन भी परिवार के साथ महाकुंभ स्नान को प्रयागराज गए थे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply