Abhi Bharat

सीवान : दुकानदारी के विवाद में चाउमीन दुकानदार की हत्या, नहर में मिला शव

सीवान || जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब तीन दिन से लापता चाउमीन दुकानदार का शव नहर में तैरता हुआ मिला. मृतक की पहचान बसावं नगरी टोला के साधु शर्मा के पुत्र सुरेश शर्मा के रूप में हुई है, जो ठेला लगाकर चाउमीन और अंडा बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

परिजनों का आरोप है कि दुकानदारी को लेकर हुए विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव का माहौल हो गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है. मृतक की पत्नी निशा कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है.

मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे और एक अविवाहित बहन है. घटना से परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, हत्या से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने एनएच-227 ए कन्हौली बाजार को जाम कर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की. आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. बीडीओ मनीष कुमार व सीओ अजमत अली लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.