Abhi Bharat

सीवान : हथौड़े से सिर फोड़ वृद्ध की हत्या, घटना स्थल पर हथौड़ा छोड़ फरार हुआ हमलावर

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को एक 65 वर्षीय वृद्ध की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी गई. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती गूंगा लॉज से हॉस्पिटल रोड जाने वाली कच्ची सड़क के पास सुबह के साढ़े नौ से पौने 10 बजे के बीच की है.

घटना स्थल पर पड़ा हथौड़ा

मिली जानकारी के अनुसार, कच्ची सड़क से गूंगा लॉज की तरफ जा रहे वृद्ध को पीछे से एक हमलावर ने बड़े हथौड़े उसके सिर पर एक बाद एक दनादन कई वार कर डाला. सिर पर हथौड़े की चोट लगने से वृद्ध का सिर फट गया और वहीं पर पेट के बल गिर पड़ा, जिसके बाद हमलावर हथौड़ा को फेंक वहां से भाग खड़ा हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार, उस रास्ते से आ रही एक छात्रा ने ये सारा वाक्या देखकर शोर मचाया, जिसके बाद वहां मुहल्ले के लोग जुटे, तब तक हमलावर फरार हो गया. सिर फटने के बाद वृद्ध के सिर से ढेर सारा खून जमीन पर बहने लगा और वृद्ध अचेत पड़ा काफी देर तक छटपटाता रहा. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को उठाकर सदर अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया.

वहीं, सूत्रों की माने तो वृद्ध की जेब से उसका पांच लाख रुपए का आयुष्मान कार्ड मिला है, जिसमें उसका नाम योगेंद्र भगत और पता लकड़ीनवीगंज छपा हुआ पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन सीवान के लिए रवाना हो चुके हैं. परिजनों के पहुंचने के बाद हीं इस बात का खुलासा हो सकेगा कि वह लकड़ीनवीगंज से सीवान क्यों आया था, उसका पेशा क्या था या फिर उसपे हमलाकर जान लेने वाला कौन हो सकता है? फिलवक्त, पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.