Abhi Bharat

सीवान : स्मैक के नशे में धुत युवक ने खाना खाकर टहल रहे युवक पर चाकू से किया हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर

सीवान || जिले में नशे की गिरफ्त में आए युवाओं की करतूतें लगातार बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में रविवार देर रात नगर थाना क्षेत्र के पंचमंदिरा मोड़ पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां स्मैक के नशे में धुत एक युवक ने मोबाइल और पैसे की लूट के लिए एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार, पंचमंदिरा शांति नगर निवासी स्व शंकर साह का 25 वर्षीय पुत्र राजू कुमार गुप्ता रात में खाना खाकर टहलने के लिए घर से बाहर निकला था. इसी दौरान सड़क पर मौजूद एक स्मैकी ने उससे मोबाइल और पैसे छीनने की कोशिश की, जब राजू ने विरोध किया तो स्मैकी ने जेब से चाकू निकालकर उस पर कई वार कर दिए. हमले में राजू के शरीर में तीन जगह गहरे जख्म हो गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुका था. गंभीर रूप से घायल राजू को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि राजू स्थानीय दुकानों पर मजदूरी का काम करता है.

वहीं घटना की सूचना मिलते हीं नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल युवक का बयान दर्ज किया. नगर थाना प्रभारी राजू ने बताया कि आरोपी स्मैकी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. (पुष्कर कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply