Abhi Bharat

सीतामढ़ी : उपेंद्र कुशवाहा के पत्नी की गोली मारकर हत्या, घर में घुस अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

सीतामढ़ी || जिले से बड़ी खबर है, जहां रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने घर में घुसकर उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी सोनिया देवी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की ख़बर मिलते हीं रीगा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात रामनगरा गांव में कुछ अज्ञात बदमाश उपेंद्र कुशवाहा के घर में घुसे और उनकी पत्नी सोनिया देवी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी मौक़े से भाग निकले. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

वहीं स्थानीय पुलिस को जैसे ही इस बात की सूचना मिली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने मौके से गोली के कई खोखे भी बरामद किए हैं. हालांकि अभी तक हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. लेकिन, पुलिस ने शुरू की जांच में आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply