Abhi Bharat

मोतिहारी : आंगनबाड़ी सहायिका की गोली मारकर हत्या, घर में मिला शव

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में अपराधियों ने आंगनबाड़ी सहायिका की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका अपने घर में अकेले रहती थी. सहायिका के घर से ही उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान 40 वर्षीया सीमा देवी के रूप मे हुई है.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और संग्रामपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक मिसफायर जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया घटना का कारण आपसी रंजिश प्रतित हो रहा है.हालांकि पुलिस विभिन्न कारणों को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सहायिका सीमा देवी अपने मायके में अकेले रहती थी. उसकी शादी छपरा में हुई थी, लेकिन पारिवारिक कलह के कारण वह मायके में आकर रहने लगी. कोई बच्चा नहीं होने के कारण वह अपनी भतीजी को अपने साथ रखती थी. हालांकि तीन माह पूर्व उसकी भतीजी अपने पिता के साथ चली गई.

शुक्रवार को ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के बाद हुई मौत की जानकारी

मृतका सीमा देवी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 की सहायिका थी और वह पैसा लेनदेन का भी काम करती थी. शुक्रवार को जब आंगनबाड़ी केंद्र पर वह नहीं पहुंची तो सेविका ने उसको फोन किया लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद सेविका ने अगल-बगल के लोगों से जानकारी लेने की कोशिश की.अगल-बगल के लोगों ने खिड़की से घर के अंदर झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए. घर के अंदर सहायिका सीमा देवी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था और बाहर दरवाजे पर ताला लटका हुआ था. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी संग्रामपुर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जांच शुरु कर दी है. घर के अंदर की गई आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या के बाद भटवलिया गांव के लोगों में भय व्याप्त है.

सहायिका हत्याकांड के त्वरित उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में आंगनबाड़ी सहायिका की हुई हत्या को जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गंभीरता से लिया है. एसपी ने इस मामले के सफल उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. एसपी के निर्देश पर एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply