गोपालगंज : युवक की गोली मारकर हत्या, ईंट-पत्थरों से कुचा
गोपालगंज || जिले से बड़ी खबर है, जहां बीती रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने पहले युवक को गोली मारी और फिर उसके बाद ईंट-पत्थर से कूचकर उसकी जान ले ली. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ की है. मृतक की पहचान सिकंदर राम के रूप में हुई है, हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गयी जिसके घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई ,घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अगर सजग होती तो अपराधियों का मनोबल इतना नहीं बढ़ता. बेखौफ अपराधी लगातार संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. पुलिस अगर समय से घटनास्थल पर पहुंची होती है तो अपराधी अबतक सलाखों के पीछे होते.
वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने टीम का गठन करते हुए जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. घटना स्थल पर पुलिस और एफएसएल की टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच मे जुट गयी है. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).