सीवान : रेलवे जंक्शन से रेल यात्रियों के समानों की चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की पांच मोबाइल बरामद
सीवान || रेलवे जंक्शन के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान और राजकीय रेल पुलिस सीवान के स्टाफ द्वारा मंगलवार को निगरानी के दौरान दो शातिर अपराधियों को सीवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर कुल पांच मोबाइल मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पकड़े गए अपराधी बहुत शातिर और आदतन अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध राजकीय रेल पुलिस सीवान और छपरा तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान पर कई मामले दर्ज हैं, जो जमानत पर छूट कर आने के बाद स्थान और स्टेशन बदलकर फिर अपराध में संलिप्त हो जाते हैं. आज भी दोनों मिलकर विभिन्न गाड़ियों मे रेलयात्रियों से मोबाइल चोरी किये हैं.
विदित हो कि दोनों अपराधियों को पहले भी जेल भेजा जा चुका है, जो जमानत पर छूट कर आने के बाद पुनः अपराध में संलिप्त हो गए. उनके अपराध का तरीका छपरा, सीवान और गोरखपुर रेलखंड के रेलवे स्टेशन और रेल गाड़ियों में रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि की चोरी करना है. गिरफ्तार चोरों की पहचान छपरा के भगवान बाजार थाना के श्यामचक मुहल्ला निवासी दीपक कुमार उर्फ़ हड्डी और सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा मठिया निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है. जीआरपी सीवान द्वारा दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).