सीवान : बड़हरिया के हरदिया का ऐतिहासिक महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के हरदिया में शुक्रवार को आयोजित परंपरागत और ऐतिहासिक महावीरी अखाड़ा मेला धूमधाम से सम्पन्न हो गया.

सदियों से लगने वाला यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था का केंद्र माना जाता है. सुबह से ही श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. मेले में कोइरीगांवा, सदरपुर, कुवही तिनभेडी, लौवान, पिपराहि बड़हरिया पुरानीबाजार, चैन छपरा, सहित करीब आठ अखाड़ों की टीमों ने पहुंचकर अपने-अपने करतब और परंपरागत झांकियां प्रस्तुत की. जिन्होंने ढोल-नगाड़ों और जयकारों से माहौल को भक्ति भाव में रंग दिया. मेले का आकर्षण सिर्फ अखाड़े हीं नहीं बल्कि झूले, मिठाई और ग्रामीण बाजार की दुकानें भी रहीं. हरदिया टोला मस्जिद के पास मुस्लिम भाइयों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद एव पानी वितरित किया।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए इस ऐतिहासिक मेले को सामाजिक एकता और परंपरा का प्रतीक बताया.
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. जगह-जगह पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. एसपी मनोज तिवारी, एसडीएम आशुतोष कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ आनन्द, बीडीओ संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में लगातार गश्त होती रही. प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से मेला पूरी तरह शांतिपूर्ण और सफल रहा. वहीं करबला बाजार स्थित लक्ष्मण रेखा पर पहुंच समय से बारी बारी से अखाड़ा को पार करते दिखे.

मौके पर एसडीएम आशुतोष कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद बीपीआरओ सूरज कुमार, एसआई जैनेंद्र कुमार मंडल, सरोज कुमार, राकेश गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, मनोज कुशवाहा, मुर्तुजा अली पैगाम, जुल्फिकार अहमद उर्फ मिठू बाबू सहित अन्य जन प्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).