Abhi Bharat

सीवान : पपौर पंचायत के उप मुखिया का चुनाव संपन्न, बबीता देवी बनी उपमुखिया

सीवान || जिले के पचरूखी प्रखंड क्षेत्र के पपौर पंचायत के उप मुखिया का चुनाव शनिवार कों संपन्न हो गया. जिसमें बबीता देवी निर्विरोध उप मुखिया निर्वाचित हुई.

बता दें कि बबीता देवी पचरूखी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख ओमप्रकाश मिश्रा कि पत्नी है जो निर्विरोध विजई घोषित हुई. प्रखंड सभागार में बीडीओ बैभव शुक्ल, सीओ अमित कुमार की अध्यक्षता और वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता सीवान इस्तियाक अहमद की मौजूदगी में बैठक हुई, जिसमें बबीता देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई.

मौके पर ही पदाधिकारियों ने बबीता देवी कों प्रमाण पत्र दिया. वहीं बबीता देवी के निर्वाचित होने पर मुखिया मिन्टु कुमार ने इसके लिए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया. मौके पर वार्ड सदस्य लालबचन प्रसाद, शशिबाला देवी, देवन्ती देवी, राधा देवी, सुदामा राम, श्रीराम ठाकुर, हरेश यादव, बबली देवी व राजमती देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.