Abhi Bharat

सीवान : कुख्यात खूनी कुमार गिरफ्तार, देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कुख्यात रंजन कुमार उर्फ खूनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी कुख्यात रंजन कुमार उर्फ खूनी जीबी नगर थाना कांड संख्या 174/25 में वांछनीय अपराधी था, जिसकी पुलिस को तलाश थी.

जीबी नगर थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार ने बताया कि पुलिस को खूनी के कर्णपुरा गांव में छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस द्वारा वहां छापेमारी की गई. जिसमें एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ खूनी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे अब जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply