Abhi Bharat

सीवान : गोपालगंज के 10 हज़ारी इनामी शराब माफिया को बड़हरिया पुलिस ने दबोचा, देसी सिक्सर व दो जिंदा कारतूस बरामद

सीवान || शराब माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़हरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गोपालगंज जिले के 10 हज़ारी इनामी कुख्यात शराब कारोबारी रामबाबू कुमार को गौसी हाता चौराहा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक देसी सिक्सर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

बता दें कि गिरफ्तार रामबाबू कुमार बड़हरिया के गौसी हाता धूमनगर निवासी शिवजी प्रसाद का पुत्र है. बड़हरिया थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी पर गोपालगंज जिले सहित कई थानों में शराब तस्करी से जुड़े एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. अभियुक्त के खिलाफ बड़हरिया थाना कांड संख्या 487/24, थावे थाना कांड संख्या 49/23 और 176/23, मीरगंज थाना कांड संख्या 939/23 व 457/23, तथा उचकागांव थाना कांड संख्या 255/20 और 263/23 दर्ज हैं, सभी मामलों में धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 216 के तहत मुकदमा चल रहा है.

छापेमारी दल में एसआई कुंदन कुमार तिवारी, एसआई दुर्गा कुमारी, सिपाही शहजाद अली, विकास कुमार और चौकीदार अताउर्रहमान खान शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply