सीवान : बड़हरिया में काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे कार्यपालक सहायक

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में अपनी लंबित मांगों को पूरा कराने को लेकर प्रखंड से लेकर पंचायत में कार्य कर रहे सभी कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य करना शुरू कर दिया है.
कार्य पालक सहायकों का कहना है कि सरकार उनकी समस्याओं और मांगों पर लगातार अनदेखी कर रही है. इसी के विरोध में उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से काला बिल्ला लगाकर कार्य जारी रखने का निर्णय लिया है, जो 3 सितंबर से 6 सितंबर तक चलेगा और आगे संघ के निर्णय के अनुसार अलग अलग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जारी रहेगा. कार्यपालक सहायकों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में नियमित नियुक्ति, समान कार्य के लिए समान वेतन, सेवा शर्तों का निर्धारण, पदस्थापना की पारदर्शी प्रक्रिया तथा सेवा सुरक्षा शामिल है. उनका कहना है कि वर्षों से अस्थायी रूप से कार्य कराने के बावजूद सरकार अब तक स्थायीकरण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठा सकी है. कार्य पालक सहायकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र पहल नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी कार्यपालक सहायकों की जायज़ मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से शीघ्र समाधान की अपेक्षा की है.
मौके पर कार्य पालक सहायक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार, अकीबूल हक, विकास कुमार, ओमकेश कुमार, रिजवान अहमद, सुजीत कुमार, सुनील कुमार, सीमा सिंह, नेहा कमल, रंजन कुमार सहित सभी कार्यपालक सहायक शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).