Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में अखाड़ा जुलूस के दौरान झड़प, थाना प्रभारी घायल

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड से बड़ी खबर है, जहां बड़हरिया राम जानकी मठ परिसर में लगने वाले महावीर अखाड़ा जुलूस के दौरान गुरुवार को दो पक्षों में हुई झड़प ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. देखते हीं देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस घटना में बड़हरिया थाना प्रभारी के सिर पर पत्थर लग गया, जिससे वे घायल हो गए.

घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस बल ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. घायल थाना प्रभारी को इलाज निजी नर्सिंग होम में कराया गया. उसके बाद स्थिति को सामान्य बनाने में जुट गए. तनाव को देखते हुए कल लगने वाला महावीरी अखाड़ा मेला में संवेदनशील जगहों पर आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने की अखाड़ा दारो ने प्रशासन से मांग की है.

वहीं मौके पर पहुंचे एसपी मनोज तिवारी, एसडीएम आशुतोष कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ संदीप कुमार व अंचलाधिकारी सरफराज अहमद सहित अन्य पुलिस अधिकारी हालात का जायजा ले रहे हैं. वैसे स्थिति सामान्य बताई जा रही है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply