सीवान : 79 किलो गांजा के साथ कारोबारी गिरफ्तार

सीवान || जिले के सराय थाना क्षेत्र के वैशाखी चौक से गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर एक मादक पदार्थ के कारोबारी को लगभग 79 किलो मादक पदार्थ गांजा तथा एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, कारोबारी पिट्ठू बैग में लेकर वाहन सवारी गाड़ी के इंतजार में खड़ा था, जहां किसी ने पुलिस को सुचना दे दी. जिसके बाद पुलिस दल ने धावा बोल उसे पकड़ लिया. इस बाबत सराय थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि कारोबारी की पहचान गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के हुलास छपरा गांव निवासी स्व बृजकिशोर तिवारी के 35 वर्षीय पुत्र इंगलिश तिवारी के रूप में हुई है.
गिरफ्तारी के बाद कारोबारी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेजे जाने को अग्रसरित किया जा रहा है. मौके पर पुअनी राजीव रंजन, सोनी कुमारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).