Abhi Bharat

सीवान : असमाजिक तत्वों ने कॉपी-किताब की दुकान में लगाई आग, 50 हजार की संपत्ति जलकर खाक

सीवान || जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र के इटवा गांव स्थित विकास मोड़ पर एक कॉपी-किताब की दुकान में देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे उसमें रखे करीब पचास हजार की संपत्ति जल कर खाक हो गई. दुकान संचालक इटवा निवासी जानकी देवी है जो जीविका द्वारा मिले रूपये से अपनी दुकान खोली हुई थी.

जीविका दीदी ने बताया की देर सोमवार की संधा 7 बजे दुकान बंद कर हम घर चली गई. खाना खा ठंड मे सब लोग सो गए. एक ग्रामीण ने देर रात्रि जगे होने दौरान एक बजे आग की लपटे देखा तो घर आकर सूचना दिए. उसी दौरान हो हल्ला सुन ग्रामीण इकठा हो गए और आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत किये. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकानें के सभी सामान जल कर खाक हो गए. वहीं सूचना पर 112 टीम पहुंची और जानकारी लेकर जांच करने की बातें बताई.

पीड़ित दुकानदार के पति अमरजीत साह ने बताया कि गुमटी में कॉपी किताब तथा बाहर रख अंडा व चाय बेचा जाता था. जिससे हम लोग अपनी वाल बच्चों की जीविका चला रहे थे. ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व इसी गांव मे उच्च विद्यालय के पास के एक दुकान में आग लगा दिया गया था, जिससे उचक्कों के मनोबल बढ़ा हुआ है. (पचरुखी से उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply