कैमूर : मारपीट में घायल को बीच सड़क पर रख ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, आरोपित की गिरफ्तारी की मांग
कैमूर/भभुआ || जिले के रामगढ़ देवहलिया पथ स्थित सहूका गांव के समीप उस समय अफरातफरी मच गई जब तीन दिन पूर्व के हुई मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. परिजनों ने घायल को खाट पर रखकर मुख्य मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया. उनकी मांग थी कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी करे और पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए. सड़क जाम के कारण रामगढ़-देवहलिया पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.

वहीं जाम की सूचना मिलते हीं रामगढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने में जुट गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया. जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका. परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे विरोध जारी रखेंगे. वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.
वहीं पीड़ित की पत्नी सुरभी देवी ने बताया कि गांव के हीं शंभू यादव के द्वारा मेरे पति को लाठी डंडा और पाइप से मारकर बेहोश कर दिया गया, जिनका मैं बनारस में इलाज करा रही थी, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया. मेरे छोटे-छोटे बच्चे आज भूख से बिलख रहे हैं, इस मामले पर थाना में एफआईआर भी दर्ज कराया गया है. लेकिन, अभी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज होकर हमलोगों ने सड़क जाम किया है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग करती हूं. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि मेरे पति बाजार जा रहे थे तभी शंभु यादव आया और कहने लगा कि बसपा को वोट देना है, इसपर मेरे पति ने कहा कि मैं आपके मर्जी से वोट नहीं करूंगा, मैं राजद को वोट दूंगा. इस पर शंभू यादव के द्वारा मेरे पति को मारपीट को गंभीर रूप से घायल कर दिया.आज नौबत यह है कि मेरे पति को डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है, अब मैं किसके सहारे अपने छोटे-छोटे बच्चों को कैसे पालूंगी.
वहीं इस मामले पर रामगढ़ थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दो दिन पहले शंभू यादव के द्वारा बुधन पासी को मारपीट किया गया था, जो काफी गरीब परिवार होने के कारण इलाज सही से नहीं हो पा रहा है. इसी को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है, जिसको लेकर सभी को समझाया गया है. पुलिस दो दिनों से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है, जल्द हीं गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).