Abhi Bharat

कैमूर : मोहनिया एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों पर ड्रोन से रखी जा रही नजर, फिर बुलडोजर से हो रही कार्रवाई

कैमूर/भभुआ || नई सरकार के गठन के बाद कैमूर में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है. वहीं प्रशासन के जाते हीं अतिक्रमणकारी पुनः काबिज हो जा रहे हैं. ऐसे में इनसे निपटने और कार्रवाई करने के लिए नया तरीका मोहनिया नगर पंचायत ने निकाला है. मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू करने से पहले मोहनिया नगर पंचायत द्वारा ड्रोन से अतिक्रमणकारियों पर नजर रखी जा रही है. जिसके बाद अतिक्रमणकारी इधर उधर भागने लगे हैं.

बता दें कि बुधवार को मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान बुलडोजर की कार्रवाई से शुरू हुआ. इस दौरान मोहनिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें.

वहीं मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार चल रही है. हमारा अनुरोध है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण ना करें. हमलोग अल्टरनेटिव जगह चिन्हित किए हैं, वहीं पर दुकान लगानी है, ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply