Abhi Bharat

कैमूर : चुनाव में खपाने के लिए ट्रक में छुपा कर लाई जा रही थी शराब, उत्पाद विभाग की पुलिस ने 1125 लीटर शराब और बीयर के साथ चालक को किया गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || जिले में उत्पाद विभाग की टीम को नदी सफलता हाथ लगी है, जहां चुनाव में खपाने के लिए लाए जा रहे शराब की बड़ी खेप को जप्त किया गया है. दिल्ली कोलकाता हाईवे स्थित मोहनिया थाना अंतर्गत उत्पाद चेकपोस्ट से कैमूर उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक में तहखाना बनाकर छिपाकर यूपी से बिहार लाई जा रही 1125 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर जप्त किया है. साथ हीं इस मामले में चालक को भी गिरफ्तार लिया.

उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट प्रभारी गुंजेश कुमार ने बताया कि इलेक्शन के मद्देनजर समेकित जांच चौकी मोहनिया पर कड़ी वाहन जांच की जा रही थी, इसी दौरान यूपी के तरफ से एक संदिग्ध ट्रक आ रहा था जो पूरी तरह खाली था. जिसे जांच किया गया तो ट्रक के ऊपर छत पर बॉक्स बना हुआ था और केबिन में भी तहखाना बना हुआ था, जिसमें छुपा कर 1125 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर रखी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे जप्त करते हुए चालक अरुण यादव जो सुरहरपुर मोहम्दाबाद गोहना जिला मऊ यूपी का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार चालक से पूछताछ में पता चला कि ये बनारस से शराब लोड कर डेहरी जाना था, उसके बाद शराब की डिलीवरी कहां करनी है वह लोकेशन वहां पर बताया जाएगा. उसके पहले ही कैमूर पुलिस ने इसे जप्त कर लिया. चालक का मोबाइल भी जप्त किया गया है, जिससे लोकेशन निकाला जाएगा और पता लगाया जाएगा कि यह शराब की तस्करी कौन कर रहा था. उन्होंने आगे बताया कि चालकों को भाड़ा से ज्यादा पैसा दिया जाता है जिस लालच में आकर चालक इस तरह का काम करते हैं. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply