Abhi Bharat

सीवान : जिरादेई में प्रारंभिक विद्यालयों की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ

चमन श्रीवास्तव

सीवान के जिरादेई प्रखण्ड के सभी नौ संकुल संसाधन केंद्रों पर प्रारंभिक विद्यालयों के उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार से शुरू कर दिया गया. इसकी जानकारी बलईपुर संकुल के सीआरसीसी प्रकाश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 06 नवंबर तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच, मूल्यांकन पंजी संधारण, प्रतिवेदन तैयार करना एवं प्रगति प्रपत्र वितरण का कार्य पूरा करने का निर्देश प्राप्त हैं.

गौरतलब है कि A ग्रेड 81 से 100 अंक लाने वाले बच्चों को दिया जाएगा. इसी प्रकार 61 से 80 B ग्रेड 41से 60 C ग्रेड, 40 से 33 D ग्रेड और 0 से 32 अंक लाने वाले को E ग्रेड दिया जाएगा. ग्रेडिंग के बाद कमजोर बच्चों के लिए विशेष शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी. उत्तर पुस्तिकाओं के जांच के लिए 08 दिनों का समय निर्धारित किया गया है जिसे 30 अक्तूबर से 06 नवंबर तक आयोजित की जानी है. मूल्यांकन के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं को अवकाश देय नहीं होगा. 08 नवंबर को परीक्षाफल का प्रकाशन किया जायेगा और प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक बैठक आहूत कर बच्चों की प्रगति की जानकारी दी जायेगी. बच्चों की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर कमजोर बच्चों को अलग से रणनीति निर्धारित की जाएगी.

वहीं बीईओ शमसी अहमद खां द्वारा विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों की जांच भी की जा रही है. उनके द्वारा बलईपुर संकुल का औचक निरीक्षण किया गया. मौके पर मुस्ताक अंसारी, संदीप प्रसाद, मोहन राम, हीरालाल शर्मा, शंभू कुमार, धीरज कुमार, सतीश कुमार श्रीवास्तव, देवेन्द्र उपाध्याय, मंजेश सिंह, दिलीप राम, पंकज ओझा,प्रभा शंकर तिवारी, जय किशोर ठाकुर, सुमन कुमारी, मालती देवी, सरोज कुमारी, पूनम कुमारी, विश्वजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.