Abhi Bharat

सीवान : जिरादेई के जामापुर में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पद के चयन के दौरान हंगामा

संदीप यति

सीवान के जिरादेई प्रखंड के जामापुर गाँव मे वार्ड संख्या 1 में सोमवार को सेविका और सहायिका पद के लिए बैठक कर चयन किया गया. एक निजी विद्यालय के प्रांगण में पर्यवेक्षिका शांति गिरी की उपस्थिति में आयोजित इस चयन प्रक्रिया के बाद आवेदकों ने जमकर बवाल काटा और पर्यवेक्षिका पर चयन प्रकिया में धांधली का आरोप लगते हुए जमकर नारेबाजी भी की.

बताया जाता है कि आंगनबाड़ी प्रवेक्षिका शांति गिरी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें सहायिका पद के लिए दो उम्मीदवारों सकीना खातून और प्रियंका देवी को चुना गया. प्रियंका देवी का मैट्रिक में 50.8% था और सकीना खातून (पति-जावेद आलम) जो आठवीं पास थी. जबकि प्रियंका देवी की योग्यता सकीना खातून से ज्यादा थी लेकिन सहायिका का पद पर सकीना खातून का ही चयन किया गया.

गौरतलब है कि सेविका पद के लिए आवेदित उम्मीदवारों में नन्दनी कुमारी- 34%, रंभा देवी- 37.4%, धीरज देवी- 40%, पूजा कुमारी-  43%, रेखा कुमारी- 56%, अस्मिन खातून- 51% व लक्ष्मी देवी- 51.8% रहीं. लेकिन रेखा कुमारी का मार्क्स ज्यादे होने के बावजूद भी ये बहुलता में नही थी. इसलिए इनको सेविका पद नही चुना गया जबकि लक्ष्मी देवी (पति-आसनारायन गुप्ता) का मार्क्स कम रहते हुए भी उनको सेविका पद चुना गया क्योकि वे बहुलता थी. उसके बाद अस्मिन खातून (पति-राजू अंसारी) ने प्रवेक्षिका शांति गिरी से कहा कि अस्मिन खातून और सेविका पद लक्ष्मी देवी दोनों को मार्कशीट और मैप को देखा जाय कि किसका मार्क्स ज्यादा है उसके अनुसार नियुक्ति की जाए. जिसपर प्रवेक्षिका शांति गिरी ने अपना तुगलकी फरमान सुनाते हुए कह कि जिसको चुना गया है वही रहेंगी. जिसकी नियुक्ति प्रवेक्षिका के संयुक्त और सेविका, सहायिका के बैठक में किया गया है. जिसके बाद सेविकाओ ने प्रवेक्षिका शांति गिरी के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करने वालो में राजू अंसारी, मंकेश्वर प्रसाद, आनंद बर्नवाल, दीनानाथ प्रसाद, जावेद आलम, रामएकबाल साह आदि शामिल रहें.

You might also like

Comments are closed.