सीवान : शौच करने गयी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सीवान से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को एक महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गयी. वहीं मृतका के परिजनों ने आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. घटना एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के बसंत नगर गांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार देर संध्या की है. जहां गांव के जितेंद्र साह की पत्नी माला देवी (26) रोजाना की तरह अपने बच्चो मुस्कान (08), अभय (06) तथा अभिषेक (04) को अपनी जेठानी के पास छोड़ शौच के लिये गई थी. घंटे भर बाद भी जब वह नही लौटी तो उसके बच्चे रोने लगे. अडोस-पड़ोस के लोग जब माला को ढूंढते खेत में पहुचे तो देखा कि माला पास के छोटे गड्ढे में औंधे मुंह गिरी पड़ी है. गड्ढे से कुछ दूरी पर उसका छाता, जलता टार्च व चप्पल पड़ा था. आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा उसे निजी चिकित्सालय लाया गया. जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना झारखंड के देवघर में वेल्डर का काम करने वाले मृतका के पति जितेंद्र साह को दी गई. रविवार को प्रातः जितेंद्र के गांव पहुचते ही ग्रामीणों व परिजनों द्वारा बसंतनगर दाहा नदी के किनारे शमशान घाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वही गांव में महिला की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही है.
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने घटना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की. पुलिस की माने तो किसी के द्वारा कोई शिकायत या सूचना नही दी गई है. शिकायत मिलने पर मामले की जांच-पड़ताल की जाएगी. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.