Abhi Bharat

सीवान : भूमि विवाद में मारपीट कर महिला को किया बेपर्दा, प्राथमिकी दर्ज

सीवान के हसनपुरा से बड़ी खबर है, जहां एमएच नगर थाना क्षेत्र के टेलकत्थु गांव में भूमि विवाद में मारपीट कर महिला को बेपर्दा करने, कान की टॉप्स छीनने व जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है.

घटना के संबंध में टेलकत्थु गांव निवासी दिलीप कुमार की पत्नी मालती देवी द्वारा एमएच नगर थाने में गांव के ही मुस्मात प्रभावती तथा प्रमोद यादव समेत दो लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़िता ने बताया कि मुस्मात प्रभावती तथा प्रमोद यादव ने जबरदस्ती मेरा गेहू का खेत जोत लिया. मना करने पर मारपीट कर बांह पकड़ जमीन पर गिरा बेपर्दा कर दिया, कान का टाप्स छीन लिया और जान से मारने की धमकी देकर चलते बने.

वहीं इस बाबत एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.