सीवान : रेड क्रॉस दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीवान में शुक्रवार को रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने सदस्यों एवं नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में रेडक्रॉस का झंडा फहराया और सर हेनरी के तैल चित्र कर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संदर्भ में जागरूकता हो या राहत कार्य हो, रेड क्रॉस सोसाइटी अगली पंक्ति में खड़ी है. उन्होंने कहा कि आज का थीम कोरोना से लड़ रहे लोगों को सम्मानित करना है, इस क्रम में उपस्थित लोगों ने खड़े होकर करोना से लड़ रहे लोगों के प्रति तालियों के माध्यम से अपना सम्मान दर्शाया.
विदित हो कि 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस भी मनाया जाता है. जिसको लेकर रेडक्रॉस द्वारा संचालित रक्त अधिकोष में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. रक्त दान कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एन के प्रियदर्शी, चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, वाइस चेयरमैन सुधीर कुमार जयसवाल, प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू तथा सीवान ब्लड डोनर क्लब के सचिव निलेश वर्मा ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया.
मौके पर सुनील कुमार अग्रवाल पप्पू, अशोक गुप्ता, ओम प्रकाश मिश्रा, डॉ सीबी मिश्रा, प्रोफेसर असरार अहमद, वीरेंद्र पांडेय, साहिल, मल्लिका कुमारी, गुड्डी देवी, रियाजुद्दीन अनवर तथा रक्त अधिकोष के सतीश पांडेय, अंबाजी तथा अंबालिका आदि उपस्थित रहें. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.