Abhi Bharat

कैमूर : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया रेड क्रॉस दिवस

कैमूर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा भभुआ में शुक्रवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया. शाखा के स्वयंसेवक एवं गणमान्य जन की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का सम्यक अनुपालन करते हुए सादा समारोह आयोजित हुआ.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन डा रामेश्वर प्रसाद सिंह ने रेडक्रॉस को विश्व मानवता की सेवा में अग्रणी संगठन बताया. नोबल कोरोना महामारी के समय फ्रंटलाईन वारियर्स एवं पीड़ित लोगों की बढ़ चढ़कर सहायता के लिए उन्होंने शाखा अध्यक्ष जिलाधिकारी डा नवल किशोर चौधरी के अहर्निश प्रयत्नों की मुक्तकंठ से सराहना की एवं स्वयंसेवकों को उनके निष्ठापूर्ण परिश्रम एवं सहयोग के लिए सम्मानित किया. वहीं सचिव प्रसून कुमार मिश्र ने कहा कि विश्व मानवता की सेवा को समर्पित अंतरराष्ट्रीय संगठन रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना हेनरी ड्यूनेण्ट द्वारा सन् 1863 में जेनेवा में की गई. उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए संस्था को तीन बार 1917, 1944 एवं 1963 में नोबेल शांति पुरस्कार मिल चुका है. रेडक्रॉस संस्थापक हेनरी ड्यूनेण्ट के जन्मदिन 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है. उन्होंने शाखा के स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों को कोरोना महामारी के नियंत्रण में अभूतपूर्व योगदान के लिए धन्यवाद दिया.

मौके पर उपस्थित प्रदेश प्रतिनिधि छोटेलाल शुक्ल, वरीय स्वयंसेवक सुनील तिवारी, अरविन्द कुमार जायसवाल, जितेन्द्र उपाध्याय, सुरेश अग्रवाल गुड्डू, विपिन बिहारी पाण्डेय मुन्ना, राकेश कुमार, संजय माली, नन्हक राम, शांति देवी, भरत राम आदि ने संस्था के उद्देश्य और कार्यों का वर्णन किया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.