Abhi Bharat

नवादा : एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर फर्जी और अवैध तरीके से महिला के खाते हुयी 57 हजार 400 रुपये की निकासी

नवादा में फर्जी तरीके से एक खाता से एटीएम के मार्फ़त रुपये निकासी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. घटना रोह थाना क्षेत्र के कुजैला गांव निवासी एक महिला से जुड़ी है, जिसके खाते से एटीएम के मार्फ़त 57 हजार 400 रुपये की फर्जी निकासी कर ली गयी है. पीड़िता ने इस संबंध में नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

कुजैला गांव निवासी रोहित कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी ने नगर थाना में दिए अपने आवेदन में बताया है कि उसका एसबीआई में खाता है जिसके एटीएम से उसने बीते छः मई को सुबह 10:31 बजे पकरीबरवा एटीएम से पांच हजार रुपये की निकासी की और वापस नगर थाना के कृष्णा नगर स्थित अपने वर्त्तमान किराए के मकान में आ गयी. उसके बाद से उसके मोबाइल पर 12:31 से लेकर 01:47 बजे तक आईडीबीआई के एटीएम से सात बार आठ-आठ हजार और एक बार एक हजार व एक बार चार सौ रुपये निकासी का मैसेज प्राप्त हुआ. जिसके बाद उसने बैंक जाकर स्टेटमेंट भी निकलवाया जिसमे उसके खाते से 57 हजार 400 रुपये निकाले जाने की पुष्टि हुई.

गौरतलब है कि एक दिन में एक एटीएम का तीन बार से ज्यादा प्रयोग कर रुपये की निकासी नही की जा सकती है, ऐसे में एकबार उसके द्वारा पांच हजार रुपये की निकासी करने के बाद नौ बार फिर उस एटीएम से कैसे रुपये की निकासी संभव हुई जबकि एटीएम कार्ड भी उसी के पास था. वहीं इस बाबत बैंक द्वारा भी उसे कोई स्पष्ट जानकारी नही दी गयी. थक हारकर उसने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिसिया अनुसंधान किये जाने की गुहार लगाई है. देखना होगा कि एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर फर्जी और अवैध तरीके से रुपये निकासी किये जाने के इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.