Abhi Bharat

सीवान : कोविड-19 के गाइडलाइंस का अनुपालन नहीं करने के आरोप में विशाल मेगा मार्ट, स्टाइल बाजार और वी मार्ट दो दिनों के लिए सील

सीवान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रविवार को जिला प्रशासन द्वारा मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के गोपालगंज मोड़ पर लोगों की सघन जांच की गई और बिना मास्क लगाए सड़क पर घूमने वालों का चालान भी काटा गया.

वहीं एएसडीएम अभिषेक कुमार, सदर अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव तथा अंचल निरीक्षक अनुज कुमार राय की टीम द्वारा शहर के बाजारों और शॉपिंग मॉल की जांच की गई. इस दौरान विशाल मेगा मार्ट, स्टाइल बाजार और वी मार्ट में कोविड-19 के गाइडलाइंस का अनुपालन करना नहीं पाया गया. जिसके बाद उक्त अधिकारियों द्वारा तीनो शॉपिंग मॉल को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया.

बता दें कि राज्य में कोरोना के बढ़ते तादाद को देखते हुए सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी कार्यक्रम में 30 अप्रैल तक रोक लगाने के साथ-साथ 11 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थानों के बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारियों और एसपी को निर्देशित किया गया है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.