सीवान : देसी तमंचे और मास्टर की के साथ दो अपराधियों को पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
सीवान के एमएच नगर थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव में सोमवार की रात्रि अपराध की नियत से घूम रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. दोनो के पास से मास्टर चाबी और एक देसी तमंचा भी बरामद किया गया है.
इस संबंध में बहेलिया गांव निवासी श्रीकृष्ण सिंह ने बताया कि सोमवार रात्रि करीब 11 बजे जब मैं घर के बाहर टहल रहा था, इसी दौरान दो अंजान व्यक्तिओ को गांव में घूमते देखा. रात्रि में अंजान लोगो को गांव में भटकता देख शंका हुई. अनहोनी की आशंका में मैं चिल्लाने लगा जिसके बाद ग्रामीण जुटे. वहीं ग्रामीणों को जुटता देख दोनों संदिग्ध भागने लगे. जिन्हें ग्रामीणों ने दौड़ा कर घर-दबोचा. तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी तमंचा तथा बाइक खोलने वाला मास्टर की मिला. इस दौरान गांव वालों द्वारा संदिग्धों के साथ मारपीट भी की गई.
वहीं हथियार के साथ अपराधियों के पकड़े जाने की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा दोनों संदिग्धों को हथियार के साथ पुलिस अभिरक्षा में थाने लाया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी हरिहर यादव (35) तथा उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सहतवार थाने के जमहारी टोला निवासी रामदेव यादव के पुत्र राजू यादव (30) को 315 बोर के कांटे व बाइक खोलने वाला मास्टर चाबी के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया. दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.