सीवान : विद्युत ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सीवान में बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम तिलसंडी पूर्व टोला में आठ माह पहले लगे बिजली का ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध जताते हुए जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की. मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रांसफॉर्मर को जलने की जानकारी बिजली विभाग के जेई को दे दी गई है. ग्रामीणों के अनुसार रिपेयर ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया था, जिससे इतने कम समय में ट्रांसफॉर्मर जल गया.

प्रदर्शन करने वालों में सुनील यादव, राजेश यादव, सुरेश यादव, सिपाही यादव, नन्हे मियां, तारा मियां, राजू यादव, विनोद यादव, राहुल, कुर्बान, गुल मोहम्मद, ओसिहर एवं शिवजी समेत दर्जनों शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.