Abhi Bharat

सीवान के मेंहदार में जलाभिषेक करने जा रहे गोपालगंज के दो युवकों की सड़क दुर्घना में मौत

अभिषेक श्रीवास्तव/गोपालजी पाण्डेय 

सीवान में सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. घटना सीवान-सिसवन रोड के नवादा-माधवपुर के बीच घटी जहाँ एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया.

बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों युवक गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गाँव के रहने वाले थे. जिनके नाम उपेन्द्र कुमार और संदीप मांझी बताया जा रहा है. सोमवार को दोनों सीवान सिसवन के मेंहदार स्थित बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. रास्ते में नवादा-माधवपुर के समीप तेजी से आ रही एक बोलेरो से उनकी बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं उस पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दुसरे युवक को घायल अवस्था में सीवान सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

उधर, दुर्घटना में बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गयी. जिसके बाद बोलेरो चालक गाड़ी को वहीं छोड़ फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सीवान-सिसवन रोड को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है और दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल को सुपुर्द कर दिया है.

वहीं, सोमवार सुबह ही सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकड़ी गाँव के पास एक बोलेरो और बाइक की टक्कर हो गयी. जिसमे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बोलेरो चालक ने ही दोनों को सीवान सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. दोनों घ्य्लो में एक सचिन उपाध्याय भैसाखाल और दूसरा बुलेट तिवारी गम्भीरपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.