Abhi Bharat

सीवान : आग लगने से दो पलानी जलकर राख, चार बकरियों की झुलसकर मौत

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र में अगलगी की घटना सामने आई है. घटना थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव की है. आगलगी में दो पलानी का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है, हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आगलगी में घर में रखे हुए सभी कपड़े और बिछावन खाने के लिए आनाज, खटिया, चौकी, बक्सा में रखे 10 हजार रुपए नगद के अलावे चार खस्सी (बकरी) की भी जलकर मौत हो गई है.

बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि 8 बजे के लगभग रमेश राम के घर में आग लग गई. आग लगने के बाद घर में रखे सामान जलने लगे, घर में उस वक्त सभी सो रहे थे. आग की लपटे को देखकर नींद खुली तब तक घर का सारा सामान जल चुका था. परिवार के लोगों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों के अनुसार घर के पास लगे घुर के चिंगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है.

उप प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र साह एवं गिरधरपुर के पंचायत समिति सदस्य विकास राम ने बताया कि रमेश राम चेमनी पर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे. रमेश राम अपनी पत्नी सहित पांच छोटे बच्चों के साथ इसी पलानी के घर में रहते थे. लेकिन इस आग लगी के कारण रामेश राम का परिवार खुले में रहने को विवश हो गया है और खाने के लिए मोहताज हो गया है. दोनों नेताओं ने अंचलाधिकारी बड़हरिया से तत्काल आपदा प्रबंधन विभाग से राहत मुहैया तथा इंदिरा आवास उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं बड़हरिया थाने के एएसआई राजकुमार कश्यप सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच आगलगी की कारणों की जानकारी ली. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.